चाय में बसती है जान तो ज़रूर ट्राय करें इन ब्रैंड्स की चाय
iDiva | अनन्या बिस्वास | November 15, 2020

बहुत से लोगों के लिए चाय सिर्फ एक ड्रिंक है मगर हमारे देश में चाय एक इमोशन है। हमारे देश में चाय पर चर्चा होती है, चाय से दोस्ती की शुरुआत होती है, नए रिश्तों की शुरुआत होती है, रिश्तों में घुली कड़वाहटों को मिठास में बदला जाता है और दिन भर की थकान तो दूर की ही जाती है।
आप कितना ही फैंसी कैफेज़ में जाकर तरह-तरह की कॉफी क्यों ना पी लें लेकिन सुकून तो चाय में ही मिलता है। अगर आपको लगता है कि चाय में कॉफी जितनी वरायटी नहीं होती तो ये आपकी गलतफहमी है क्योंकि चाय में कॉफी से कहीं ज़्यादा वरायटी होती है।
कोई कहता है चाय चीन से आई है, तो कोई कहता है कि चाय अंग्रेज़ों की देन है, लेकिन हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि हमने चाय को अपना बना लिया है और चाय ने हमें! अगर आपको लगता है कि हमारे देश में लोग सिर्फ दूध-मलाई वाली कड़क चाय पीते हैं तो आप किसी और ही ज़माने में जी रहे हैं क्योंकि चाय के शौकीन लोगों ने अब अपने चाय के टेस्ट के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया है।
अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं जिन्हें अपनी चाय पसंद है और उसके साथ किए जाने वाले अलग-अलग एक्सपेरिमेंट भी तो आपको एक बार इन ब्रैंड्स की चाय ज़रूर ट्राय करनी चाहिए।
सेलेस्ट (CELESTE)

ये एक प्रीमियम टी ब्रैंड है जिनके पास फ्लोरल और हर्बल चायों के साथ ही बेहतरीन टी ब्लेंड्स भी हैं। अपने लिए हो या किसी को गिफ्ट करने के लिए इनके टी हैंपर्स एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन हैं। जनवरी 2020 में शुरू किया गया ये ब्रैंड भले ही दूसरे टी ब्रैंड्स के मुकाबले अभी नया हो लेकिन क्वालिटी के मामले में ये सभी को कड़ी टक्कर दे रहा है। ये अपनी चाय दार्जिलिंग, असम, नीलगिरी और असम से सोर्स करते हैं। इस ब्रैंड की एक और खासियत ये है कि इनके पास आप अपने टेस्ट और पसंद के हिसाब से अपनी चाय कस्टमाइज़ भी करवा सकते हैं। इनके पास आपको चॉको स्पाइस, ऑरेंज एस्केप जैसे कई नए और रिफ्रेशिंग ब्लेंड्स मिल जाएंगे।